इटारसी। संचालनालय खेल और युवा कल्याण मप्र के निर्देश पर 15 अप्रैल से 30 जून तक 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में हॉकी का प्रशिक्षण 15 मई से प्रारंभ होगा। नर्मदापुरम विकासखंड में दो जगह हॉकी के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
पहला शिविर इटारसी में गांधी मैदान पर लगेगा जिसमें कोच कन्हैया गुरयानी, मयंक जेम्स और वरिष्ठ खिलाड़ी प्रशांत तोमर और साहिल चौरे गल्र्स स्कूल में प्रशिक्षण देंगे। दूसरा शिविर हॉकी टर्फ मैदान महिला जेल के पीछे नर्मदापुरम में लगेगा जिसमें कोच जयसिंह भदौरिया, पवन कुमार और जयश्री रैकवार प्रशिक्षण देंगे।