श्री द्वारिकाधीश व श्री कृष्ण राधा संग पलाश पुष्पों के रंग से खेली होली

इटारसी। आज रंगपंचमी पर शहर के सबसे प्राचीन बड़े मंदिर, श्री ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में मथुरा वृंदावन की श्री कृष्ण भक्ति के रंग साकार हुए। जब कनक मयंक के संगीत मय मधुर कृष्ण भजनों के परिवेश में, बड़ी संख्या में उपस्थित पुरुष, महिला, युवा, किशोर वय भक्तों ने मंदिर समिति पदाधिकारियों व सदस्यों संग पलाश के फूलों से बनाए गए पीले रंग, कई रंगों की जैविक गुलाल, गुलाब की सुकोमल पंखुडिय़ों के साथ पहले फूलों से सजे एक झूले में विराजमान श्री कृष्ण राधा युगल सरकार संग व फिर गर्भ गृह में विराजित श्री द्वारकाधीश जी संग खूब होली खेली।

दो घंटे तक अविराम चले कार्यक्रम को रसमय व सार्थक बनाने में कार्यक्रम संयोजक रमेश चांडक, कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, सचिव शैलेश नंदकिशोर, विश्वनाथ सिंघल, कैलाश शर्मा, दिनेश गोठी, घनश्याम दास अग्रवाल, मुकेश जैन, महेश अग्रवाल टप्पू, संजय शिल्पी, हरीश अग्रवाल, अनिल मित्तल, रवि अग्रवाल, शेखर सोनी, प्रकाश मिश्रा, पुजारी पं. सुधीर शर्मा, संजय गुप्ता आदि की विशेष भूमिका रही।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!