नए पदाधिकारियों को महासंघ से जोड़ा गया
इटारसी। शहर की सभी ट्रेड एसोसिएशनों का संगठन संयुक्त व्यापार महासंघ के तत्वावधान में होली मिलन समारोह द्वारकाधीश मंदिर के पीछे, जवाहर चौक पर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी व्यापारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर की। कार्यक्रम में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से संयुक्त व्यापार महासंघ कार्यकारिणी में नए पदाधिकारियों को महासंघ में जोड़ा है जिसमें सुरेश गोयल, सुनील तिवारी, पंकज अग्रवाल, दिनेश गोठी, रवि तिवारी को संरक्षक, श्रीकांत मोलासरिया को आर्थिक सलाहकार, हिमांशु मिश्रा को कानूनी सलाहकार, मोनू सेतपलानी, किशन लाल यादव, मुकेश अग्रवाल पिंटू को सहसचिव, युवा शाखा में पंकज गोयल और सत्यम अग्रवाल को उपाध्यक्ष अवनी सैनी, नीरज सोनपुर, लकी खान, अर्जुन पांडे को मंत्री पद पर सुशोभित किया है।
मिलन समारोह में नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा नगर अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, भाजपा जिला मंत्री प्रशांत दीक्षित, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, समाजसेवी कैलाश शर्मा, वरिष्ठ सराफा व्यवसाई दिनेश गोठी, संजय जैन, महासंघ अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव सन्नी चेलानी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, लकी गुरयानी, अर्जुन भोला, सुधीर गोठी, गुलाब चंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष अजय जैन, अजय अग्रवाल, मनोहर सुंदरानी, चंद्रभान सिंगवानी, प्रशांत जैन, मुकेश पिंटू अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, रोहित चौरसिया, राहुल अग्रवाल, लकी गुरियानी, पीयूष बतरा, अजय समैया, हरीश गांधी, कमल वल्लभ सोनी, विनोद कसार, मनीष जयसवाल, गिरिराज सोनी, नीरज सोनपुरी सहित सभी व्यापारी उपस्थित थे।