निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कई सैकड़ा हुए लाभान्वित

Post by: Manju Thakur

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पुष्कर राजस्थान (Pushkar Rajasthan) से आये ध्यानयोगाचार्य परा विज्ञान विशेषज्ञ (Parascience Specialist) एवं मनोचिकित्सक (Psychiatrist) डॉ. अभिमन्यु (Dr. Abhimanyu) ने राठी दाल मिल सूरजगंज (Rathi Dal Mill Surajganj Itarsi) में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ध्यान योग से करीब ८०० मरीज़ों का उपचार किया।
डॉ. अभिमन्यु विश्व के कई देशों में अपनी इस पद्धति से अनेकों असाध्य रोगियों के रोग को ठीक कर चुके हैं। राठी परिवार ने सभी से अपील की गई है कि आशीर्वाद दर्शन एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु यह शिविर कल भी आयोजित होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!