इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) में उसकी कुल जलभराव क्षमता 93.91 फीसद पानी आ चुका है। यदि तेज बारिश हुई और महज दो फिट पानी और आया तो बांध लबालव हो जाएगा। वर्तमान स्थिति में भी बांध में 31 अगस्त के गवर्निंग लेबल (Governing Label) 1163 फिट की तुलना में एक फिट पानी अधिक है। आज सुबह 8 बजे तवा बांध का जलस्तर 1164 फिट था।
तवा बांध को निर्धारित जलभराव क्षमता 1166 फिट तक पहुंचने में केवल दो फिट पानी की जरूरत है। यह जलभराव क्षमता बांध में 30 सितंबर तक पूर्ण होना चाहिए। लेकिन, वर्तमान में बारिश की संभावना को देखते हुए लगता है कि इस तारीख से पूर्व ही बांध में इतना पानी आ जाएगा। हालांकि समय-समय पर बांध के गेट खोलकर बांध प्रबंधन जलस्तर मेंटेन करता रहता है। पिछले चौबीस घंटे में पचमढ़ी (Pachmarhi) में 26 मिमी वर्षा हुई है, यहां का पानी भी देनवा नदी (Denwa River) के जरिए बांध में ही आएगा और जलस्तर में बढ़ोतरी होगी। उधर बैतूल (Betul) के अलावा बांध के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में भी वर्षा हुई है, ये पानी भी बांध में ही आना है। इससे लगता है कि बांध के गेट फिर खोले जा सकते हैं।
जिले में वर्षा की स्थिति
पिछले चौबीस घंटे में जिले में केवल पचमढ़ी, बनखेड़़ी, नर्मदापुरम, सोहागपुर, पिपरिया और सिवनी मालवा में ही थोड़ी वर्षा हुई है। इस दौरान पचमढ़ी में सबसे अधिक 26 मिमी वर्षा हुई है। इसके अलावा पिपरिया में 4.8 मिमी, सोहागपुर में 3 मिमी, सिवनी मालवा में 3 मिमी, बनखेड़ी में 2.2 मिमी और नर्मदापुरम में 0.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक वर्षा हो चुकी है। अब तक औसत वर्षा 1023 मिमी हो चुकी है, पिछले वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 839.9 मिमी थी।