नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के दिशा निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर(District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में आज वृत्त इटारसी (Itarsi) में आबकारी के संयुक्त दल ने अवैध मदिरा के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लगभग दो लाख रुपए की देसी, अंग्रेजी, हाथभट्टी शराब जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किये हैं।
सीकलीकर मोहल्ले (Siklikar Mohalla) में तलाशी अभियान में 75 लीटर हाथ भट्टी शराब, 1550 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/1(क) के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध किया। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि आबकारी दल द्वारा डबल फाटक (Double Gate) क्षेत्र से 84 पाव देसी सादा शराब एवं 2 पेटी बीयर (Beer) जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34/1(क) के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 1,90,000 है। कार्रवाई में आबकारी दल वृत्त नर्मदापुरम (Narmadapuram) ए, बी एवं वृत्त सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के समस्त आबकारी उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षक, आरक्षक एवं नगर सैनिक शामिल रहे।