इटारसी। नगर में पिछले एक सप्ताह में दो युवकों ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। ये दोनों ही घटनाएं मालवीयगंज क्षेत्र में हुई है। हाल ही में 8 मार्च को सुबह 8 बजे के करीब पंजाबी मोहल्ला में एक युवक ने फांसी लगा ली। युवक बूढ़ी माता मंदिर के पास का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी मोहल्ला मालवीयगंज में जितेन्द्र पिता शिवरतन 25 वर्ष ने होली के दिन फांसी लगा ली। पंजाबी मोहल्ला निवासी वीरेन्द्र सिंह पिता कंचन सिंह तोमर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
बता दें कि करीब पांच दिन पूर्व भी भाट मोहल्ला मालवीयगंज में एक किशोर ने घर में दोपहर करीब 3 से रात 9:30 बजे के बीच पाइप पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली थी। रात में उसे बेहोशी में अस्पताल लाया गया था जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।