60 वे वर्ष में 30 मार्च को मनेगा श्री राम जन्म महोत्सव समारोह

Post by: Aakash Katare

  • – हनुमान जी की चलित झांकी होगी विशेष आकर्षण का केंद्र
  • -श्री श्री 1008 युवराज स्वामी श्री रामकृषणाचार्य करेंगे रामकथा
  • -श्रीराम नवमी पर भव्य रूप से मनेगा रामलला का जन्म महोत्सव

इटारसी। समूचे नर्मदांचल सहित इटारसी की धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में श्री रामजन्म महोत्सव समिति द्वारा चैत्र नवरात्रि में 9 दिवसीय श्री राम जन्म महोत्सव का भव्य आयोजन 60वें वर्ष में किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर समिति द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है। इस हेतु समिति के मुख्य संरक्षक विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, संरक्षक प्रमोद पगारे, अध्यक्ष सतीश सांवरिया एवं कार्यकारी अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा के मार्गदर्शन में रविवार को श्री द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया था।

बैठक में मुख्य संरक्षक विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बदलते समय के साथ आगामी कार्यक्रमो में आयोजन में भी कई नवाचार किये जाने चाहिए, जिससे नई पीढ़ी धर्म के प्रति समर्पित हो सके। डॉ शर्मा ने आयोजन की तैयारियों पर अपने विचार भी सभी के समक्ष रखे। वही संरक्षक पत्रकार प्रमोद पगारे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले वर्ष में उक्त आयोजन की जिम्मेदारी युवा कंधों पर होगी इसलिए इस वर्ष के आयोजन के बाद नवीन समिति गठित की जाएगी जो आगामी वर्षों के आयोजन का कार्यभार संभालेंगी।

शहर के धर्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी एवं आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि 60वें वर्ष में श्री राम जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत 22 मार्च से 30 मार्च तक श्री श्री 1008 श्री युवराज स्वामी रामकृष्णाचार्य जी महाराज के मुखारविंद से प्रतिदिन रात 7:00 बजे से रात्रि 10 बजे तक रामकथा का वाचन किया जाएगा। वहीं श्री रामचरित मानस के नव्हान पारायण के पाठ प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से श्री द्वारिकाधीश सत्संग भवन में होंगे। श्री छाबड़ा ने बताया कि इस वर्ष का विशेष आकर्षण रामजी की शोभायात्रा में हनुमान जी की चलित झांकी रहेगी।

30 मार्च श्री रामनवमी के दिन की कथा सुबह 9 से दोपहर 12 तक होगी जिसके बाद प्रभु श्री राम का जन्म महोत्सव भगवान श्री द्वारकाधीश की प्रतिमा के सामने मनाया जाएगा। इसी दिन सायंकाल प्रभु श्रीराम की विशाल शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के सचिव अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा ने धार्मिक बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है। कोषाध्यक्ष मिश्रा एवं सचिव शर्मा ने बीते वर्ष के आयोजन का आय व्यय का ब्यौरा बैठक में सभी के समक्ष रखा। वही बैठक के समापन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्व जसपाल सिंह भाटिया पाली के दुखद निधन पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी।

मंदिर और शोभायात्रा मार्ग में होगी विशेष साजसज्जा

उक्त आयोजन मां दुर्गा के आराधना के समय चैत्र नवरात्र में किया जा रहा है जिसके चलते आयोजन को लेकर पूरे बाजार को भगवा झंडियों से सजाया जाएगा। जगह-जगह तोरण द्वार बनाए जाएंगे। मंदिर में कथास्थल के अलावा पंडाल एवं रंग-बिरंगी रोशनी की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!