मानसून विदाई की बेला में, झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत
In the returning monsoon, the rain gave relief from the heat.

मानसून विदाई की बेला में, झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत

इटारसी। मानसून की विदाई बेला है। तीखी धूप की चुभन और उमस भरा मौसम (Weather) परेशान करने लगा था, वहीं आज रविवार को दोपहर बाद आसमान पर काले घने बादलों ने गरज-चमक के साथ बरसना प्रारंभ कर दिया और लगातार बरस रहे पानी से मौसम में ठंडक घुल गयी। पिछले कुछ दिनों से भादौ के मौसम में ही क्वार (आश्विन) के मौसम का अहसास हो रहा था। आज बरसे बादलों ने मौसम में ठंडक घोल दी और लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।
बारिश का यह दौर नर्मदांचल संभाग (Narmadanchal Division) के अनेक क्षेत्रों में चल रहा है। पचमढ़ी (Pachmarhi) सहित पहाड़ों पर बारिश के बाद तवा बांध (Tawa Dam) में पानी बढऩे से बांध प्रबंधन ने आज शाम को बांध के 3 गेट पांच-पांच फीट तक खोलकर तवा नदी (Tawa River) में पानी छोडऩा प्रारंभ किया है। बांध का जलस्तर वर्तमान में 1164.90 फीट है और बांध से 26034 क्यूसेक (Cusack) पानी छोड़ा जा रहा है। बांध वर्तमान में 96.60 प्रतिशत भर चुका है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!