नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्षददल की बैठक में बनायी रणनीति
इटारसी। शुक्रवार को नगर पालिका का सम्मेलन है और बैठक के प्रस्ताव क्रमांक 11 में सूखा सरोवर मैदान का नाम वीर सावरकर के नाम पर करने का कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया है। कल नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से इस प्रस्ताव का विरोध किया था और अन्य कांग्रेसियों ने भी सोशल मीडिया पर उनके इस विचार का समर्थन किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीडिया के पास नगर पालिका अध्यक्ष का सावरकर के समर्थन में पोस्ट आयी।
जहां कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने वीर सावरकर को देशद्रोही बताकर उनको महात्मा गांधी की हत्या तक से जोड़ दिया था तो नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा वीर सावरकर के सम्मान में लिखा पत्र पोस्ट करके कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा था कि क्या यह इंदिरा गांधी को झूठा बता रहे हैं? इसके बाद सोशल मीडिया पर सवाल-जवाबों में दोनों पार्टियों के कई नेता कूद गये थे। अब नगर पालिका परिषद के सम्मेलन में कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर हंगामा करने की रणनीति बना रही है। यानी कल की बैठक हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। भाजपा शासित नगर पालिका में जहां कांग्रेस के इस कदम के जवाब तैयार करने होंगे वहीं भाजपा के भी कुछ अपने नाराज हैं, जो कल कुछ सवाल लेकर बैठक में पहुंचेंगे, उनको भी संभालना होगा। आज नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने इसके लिए बाकायदा कांग्रेस पार्षद दल की मीटिंग लेकर विस्तृत विचार किया और तीखा विरोध करने की रणनीति तैयार की है।