बौद्धिक दिव्यांगजनों एवं मेंटर्स के लिए 2 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

बौद्धिक दिव्यांगजनों एवं मेंटर्स के लिए 2 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

इटारसी। राष्ट्रीय न्यास एवं परिवार के तत्वावधान में संस्था नवोदित ग्राम उत्थान महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा संचालित नवोदित समर्थ सह घरौन्दा केन्द्र, इटारसी के माध्यम से साईं कृष्णा रिसोर्ट, इटारसी में आज 2 दिवसीय मेन्टर्स एवं बौद्धिक दिव्यांग व्यक्तियों को सेल्फ एडवोकेन्ट (स्व समर्थक) बनाने के उद्देश्य से सेल्क एडवोकेसी (स्वसमर्थन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे, नर्मदापुरम जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, नगर पालिका नर्मदापुरम अध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्र यादव, पूर्व सभापति एवं विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, रोहित गौर, श्रीमती मीता चौरसिया, पूनम शर्मा, संस्था अध्यक्ष शांतिरंजन सिकदार, मास्टर ट्रेनर अभय कुमार दुबे, संस्था के विशेष शिक्षिका श्रीमती आरती टान्डेकर, सुश्री प्रिया एवं संस्था अन्य उपस्थित रहे।

संस्था संचालक शांतिरंजन सिकदार ने संस्था के कार्यों के विस्तृत जानकारी दी। अभय कुमार दुबे ने राष्ट्रीय न्यास एवं परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विधायक डॉ. शर्मा ने राष्ट्रीय न्यास, परिवार एवं नवोदित ग्राम उत्थान महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा संचालित समर्थ सह घरौन्दा केन्द्र के कार्यों की सराहना की।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!