कार्रवाई करें, ताकि कोई भविष्य में ऐसी टिप्पणी की हिमाकत न करे

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सोशल मीडिया पर कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ अभद्र टिप्पणी (abusive remarks) के विरोध में कलचुरी समाज आक्रोश में है। जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाने में ज्ञापन के बाद इटारसी कलचुरी समाज ने भी इटारसी थाने में एक ज्ञापन देकर अंकित दुबे नामक युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

IMG 20211115 WA0043

कलचुरी समाज (Kalchuri Samaj) के नीलेश मालोनिया (Kalchuri Samaj Nilesh Malonia) ने कहा कि अंकित दुबे ने कलचुरी कलार समाज के आराध्य भगवान विष्णु के अवतार भगवान सहस्त्रबाहू के खिलाफ एक छायाचित्र व अभद्र टिप्पणी की है जिससे की कलचुरी समाज के लोगों में भारी आकोश है। जानकारी के अभाव में इस तरह की अनर्गल पोस्ट व टिप्पणी से अनावश्यक विद्वेष का माहौल बनता है और कोई अप्रिय घटना होने की संभावना होती है।

समाज ने इस तरह की टिप्पणी पर अंकित दुबे के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है जिससे की यह भविष्य में न कलचुरी समाज द्वारा वरन अन्य समाजों के खिलाफ भी कोई अभ्रद्र टिप्पणी न करे अन्य समाज के अराध्य देवताओं के विरुद्ध इस तरह की टिप्पणी करने की हिमायत न करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!