इटारसी। श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल में आयोजित जूनियर बालक अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला इंदौर ने भोपाल को हराकर जीत लिया है। आज फाइनल में इंदौर ने भोपाल को 3-2 गोल से हराया।
मैच में प्रथम हाफ में भोपाल ने शानदार गोल मारकर बढ़त बनाई जो मध्यांतर तक रही। मध्यांतर के बाद इंदौर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल करके बराबरी कर ली। भोपाल ने फिर अटैक करते हुए गोल मारकर बढ़त बनायी, इंदौर ने फिर स्कोर 2-2 कर लिया। मैच समाप्ति के पहले इंदौर ने एक गोल और मारकर 3-2 से फाइनल का खिताब अपने नाम किया। बेस्ट गोलकीपर का खिताब सीहोर, बेस्ट डिफेंस नर्मदापुरम के नमन चौधरी, बेस्ट मिडफील्डर इंदौर के कनिष्क शर्मा और बेस्ट फारवर्ड नर्मदापुरम के लक्ष्मण को दिया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन, इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, जय किशोर चौधरी, हुजैफा बोहरा पचमढ़ी से, मनीष ठाकुर, सिद्धू पांडे ने विजेता, उपविजेता को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर प्रतियोगिता के अध्यक्ष विष्णु शंकर पांडे, सचिव सत्यम अग्रवाल, चिन्ना राव, भूषण कनौजिया, अरविंद ठाकुर, जीतेंद्र रैकवार, सौभाग्य दुबे, मितेश बड़ोदिया, राजा राव, दिलीप परदेसी, डालचंद राज, गोलू मालवीय, प्रीतम तिवारी, भागवत राजपूत, रविंद्र चौधरी, सागर भैरुआ, विशाल कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।