इटारसी। केसला ब्लाक के ग्राम छीरपानी में आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (District Legal Services Authority) के जिला न्यायाधीश प्रिवेन्द्र कुमार सेन (District Judge Privendra Kumar Sen), एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) और अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को विधिक सेवा की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी, जनपद पंचायत केसला की सीईओ वंदना कैथल (CEO Vandana Kaithal) की उपस्थिति में समस्त ग्राम वासियों को विधिक सेवा की जानकारी दी गइ और लोगों को निशुल्क विधि परामर्श के बारे में बताया। ग्रामीणों ने भी अपने न्यायालय संबंधी सवाल किए जिनके जवाब उनको दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुषों की भागीदारी रही। ग्राम वासियों ने शिविर के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया।