इंडक्शन मीटिंग प्रोग्राम में छात्रों को खेल एवं छात्रवृत्ति से अवगत कराया

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

होशंगाबाद। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में इंडक्शन प्रोग्राम मीटिंग (Induction program meeting)कार्यक्रम हुआ। मुख्य वक्ता नर्मदा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. O.N चौबे, डॉ. वर्षा चैधरी डॉ.आशीष सिंह, डॉ. रामबाबू मेहर डॉ. ज्योति जुनगरे कार्यक्रम संयोजक डॉ. श्रीकांत दुबे, सहसंयोजक डाॅ. अरूण सिकरवार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन उपस्थित रही। प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने उद्बोधन में कहा कि इंडक्शन प्रोग्राम का प्रतिदिन छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं खेल संबंधी गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। इस जानकारी से नव प्रवेशित छात्राएं यह जान जाएगी कि वह शासन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दी जा रही इन छात्रों से लाभान्वित हो सकती है। आर्थिक रूप से पिछड़े एवं कमजोर छात्राओं के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी होंगी। अब शिक्षा में कोई व्यवधान नहीं होगा अतः सजग रहकर संबंधित फार्म की ऑनलाइन जानकारी आॅनलाईन पूर्ण कर लाभान्वित हो सकती हैं। इस अवसर पर प्राचार्य ओ एन चौबे,, डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ आशीष सिंह ने प्रोत्साहन योजना, मेधावी योजना, गांव की बेटी योजना, संबल योजना आदि योजनाओं के बारे में बताया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!