इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी (Government Girls College Itarsi) की एनसीसी (NCC) इकाई के कैडेट द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक फ्री केंपस (Plastic Free Campus) बनाए जाने एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक (Single Use Plastic) के उपयोग पर प्रतिबंध हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ()Principal Dr. RS Mehra ने कहा कि प्लास्टिक की वस्तुओं के स्थान पर कागज एवं कपड़े से बनी वस्तुओं का उपयोग करें। छात्राओं ने घर-घर जाकर प्लास्टिक का उपयोग न करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी श्रीमती पूनम साहू (Mrs. Poonam Sahu), डॉ. श्रद्धा जैन (Dr. Shraddha Jain) एवं तरुण तिवारी ((Tarun iwari)) उपस्थित थे।