हिंदी दिवस : इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी ने प्रमाण पत्र वितरित किए

Post by: Aakash Katare

इटारसी। इनरव्हील क्लब ऑफ इटारसी (Innerwheel Club of Itarsi) द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर एप्पल ट्री स्कूल (Apple Tree School) में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सविता आर साहू (Club President Savita R Sahu) ने कहा कि भारत जैसे देश में अंग्रेजी को प्राथमिकता देना हिंदी का अपमान है इस पर केंद्र और राज्य सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

श्रीमती साहू ने कहा कि हम अपनी मातृभाषा हिंदी को ना भूलें भले ही अन्य भाषाओं को आवश्यकता के आधार पर उपयोग करे।

हिंदी दिवस के अवसर पर बच्चों की हिंदी पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें 47 बच्चों को उनकी प्रतिभा अनुसार प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब से मंजीत सोखी, शीतल अरोरा, मीना अग्रवाल श्रुति अग्रवाल, गुंजन गोयल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रही।

वही एप्पल ट्री स्कूल (Apple Tree School) की ओर से प्राचार्या अलका अग्रवाल (Principal Alka Agarwal) ने क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता में शामिल बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!