जमानी गौशाला का निरीक्षण, बेहतर मिली व्यवस्थाएं

इटारसी। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें (Deputy Director Veterinary Services) होशंगाबाद डॉ. कुल्हारे ने शुक्रवार को कामधेनु आजीविका स्वसहायता समूह द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया।
गौशाला में 60 पशु उपलब्ध थे। उपलब्ध पशुओं के लिए पानी, चारा-भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था। गौशाला में गौ-पशु उत्पाद से निर्मित 4000 उपले का विक्रय किया गया है। उपले निर्माण का कार्य निरंतर जारी है। डॉ. कुल्हारे (Dr. Kulhare) उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें होशंगाबाद द्वारा गौशाला संचालक मंडल को निर्देशित किया कि, गौशाला की क्षमता के अनुरूप एवं नियमानुसार 100 पशु रखा जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!