भोपाल। नगरीय निकायों में कार्यरत सफाई संरक्षकों के वेतन का भुगतान प्रत्येक माह के पहले दिन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि अगर एक तारीख को अवकाश हो, तो अगले दिन वेतन का भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाये। यह निर्देश नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा जारी किये गये हैं।