सभी नगरों के प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश

Post by: Aakash Katare

नर्मदापुरम। संबल 2.0 योजना के लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए। सभी शहरों में प्रमुख स्थानों पर ठंड को देखते हुए अलावा जलाना सुनिश्चित करें।

यह निर्देश नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सभी जनपद सीईओ एवं नगरपालिका सीएमओ को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबल 2.0 योजना की जनपद एवं निकायवार विस्तार से समीक्षा की ओर सभी आवेदनों का शुक्रवार तक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत सभी सीएमओ से नगरीय क्षेत्रों में अलाव जलाए जाने के संबंध में जानकारी भी ली। सभी सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय क्षेत्रों में अलाव जलाने की कार्यवाही निरंतर जारी हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में 12 एवं 13 जनवरी को आयोजित युवा समागम कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने शासन निर्देशों के अनुसार युवा समागम कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!