लापरवाही बरतने पर नपा के लेखापाल रत्नेश पचौरी निलंबित करने के निर्देश

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने लेखापाल रत्नेश पचौरी को निलंबित करने के निर्देश सीएमओ हमेश्वरी पटले को दिए है। लेखापाल पचौरी लगातार लाडली बहना योजना के कार्य में लापरवाही बरत रहे थे।

उनकी ड्यूटी पंडित भवानीप्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में लगाई गई थी। लेकिन वे वहां उपस्थित नहीं हो रहे थे। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बताया कि उनके निरीक्षण के दौरान ऑडिटोरियम में कई बार वे नदारद मिले। शुक्रवार बीते दिन भी अध्यक्ष श्री चौरे ऑडिटोरियम में तीन घंटे लगातार मौजूद रहे, तब भी वे गायब थे। इसी तरह अभी सुबह 11.30 बजे जब नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ऑडिटोरियम के शिविर के निरीक्षण पर पहुंचे तब भी लेखापाल पचौरी गायब थे।
लगातार इस तरह की लापरवाही बरतने पर नपा अध्यक्ष ने उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए।

एक सप्ताह में दूसरा निलंबन
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने एक सप्ताह में यह दूसरा निलंबन किया है। पचौरी के पहले रितेश बाबरिया का निलंबन निर्देश नपा अध्यक्ष ने जारी किया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!