इटारसी। सिटी पुलिस एक ईरानी महिला से दो किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीेमत करीब 32 हजार रुपए बतायी जा रही है।
एसपी डॉ. गुरकरण सिंह के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र नर्मदापुरम तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेन्द्र सिहं चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते थाना इटारसी को सफलता मिली है। उक्त कार्यवाही के दौरान इरानी महिला को गिरफ्तार कर 32,000 रुपये कीमत का 02 किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा विधिवत जब्त किया गया है।
ज्ञात हो कि, थाना इटारसी में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना कि इटारसी की एक ईरानी महिला अवैध मादक पदार्थ गांजा एक थैले में रखकर उसे खपाने की फिराक में बोरतलाई तिराहे से बूढ़ी माता मंदिर रोड पर भोले बाबा मंदिर के पास खड़ी है। उक्त प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी इटारसी ने एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचे जहां एक ईरानी महिला पुलिस को देखकर भागने लगी जिसे घेराबंदी कर बमुशकिल पकड़ा। पूछने पर उसने अपना नाम हसीना बी पिता शौकत अली ईरानी उम्र 46 साल निवासी ईरानी डेरा पत्ती बाजार इटारसी की होना बताया।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष विधिवत पेश किया जा रहा है। इस सफलता में महत्वपूर्ण निरीक्षक गौरवसिंह बुदेला, उपनिरीक्षक श्रद्धा राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक अनिल ठाकुर, आरक्षक हरीश डिगरसे, जयप्रकाश पाठे, भिक्कू यादव, गजेन्द्र डडोरे, राजेश पवार, रविन्द्र उईके, मनीष पूनम चौधरी की विशेष भूमिका रही है।