ITI 2020: पहले चरण में 7166 बच्चों ने लिया प्रवेश

ITI 2020: पहले चरण में 7166 बच्चों ने लिया प्रवेश

द्वितीय चयन सूची जारी 13 सितम्बर तक प्रवेश

भोपाल। अगस्त से प्रारंभ नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय आईटीआई ITI में प्रवेश की ऑनलाइन Online प्रक्रिया प्रारंभ है। पहले चरण में शासकीय आईटीआई Government ITI में लगभग 7 हजार 166 बच्चों को प्रवेश दिया गया है। इसके तहत क्रॉस ट्रेनिंग स्किल Cross training skill में 6 हजार 891 बच्चे, इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट समिति Industrial Management Committee.168 तथा ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग में 107 बच्चों को प्रवेश मिला है।

13 सिंतबर को दूसरे चरण की सूची
आईटीआई प्रवेश ITI Entrance में द्वितीय चयन सूची जारी कर दी गई है,  इसमें 13 सितम्बर तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। वंचित आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल MP online portal पर 25 से 28 सितम्बर 2020 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

च्वाइस फिलिंग Choice filling भी कर सकते हैं
उल्लेखनीय है कि इस सत्र में अन्य राज्यों के आवेदकों के प्रवेश की व्यवस्था निर्धारित की गई है। एमपी ऑनलाइन में रजिस्ट्रेशन तथा त्रुटि सुधार एवं इच्छित संस्थाओं में व्यवस्थाओं की प्राथमिकता के क्रम का विकल्प तथा च्वाईस फिलिंग में त्रुटि सुधार के लिए पोर्टल पर व्यवस्था की गई है। इस सत्र में आवेदक 100 विकल्प भर सकते है। शासन द्वारा शासकीय आईण्टीण्आईण् में तीन वर्षो से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू है। अशासकीय आईटीआई में पिछले वर्ष से यह व्यवस्था लागू की गई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!