FSSAI ने निकाली 254 ग्रुप ए और अन्य पदों के लिए सीधी भर्ती
FSSAI Recruitment 2021 प्राधिकरण द्वारा 30 सितंबर 2021 को जारी विज्ञापन सं. DR-03/2021 और विज्ञापन सं. DR-04/2021 के अनुसार क्रमशः 21 पदों और 233 पदों पर भर्ती की जानी है।
FSSAI Recruitment 2021: फूट सेफ्टी या FSSAI में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन स्वायत्तशासी निकाय भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने ग्रुप ए और अन्य के कुल 254 पदों पर सीधी भर्ती के लिए दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापन जारी किये हैं। प्राधिकरण द्वारा 30 सितंबर 2021 को जारी विज्ञापन सं. DR-03/2021 के अनुसार असिस्टेंट डायरेक्टर और डिप्टी मैनेजर के कुल 21 पदों के लिए भर्ती की जानी है। इसी प्रकार, 30 सितंबर तारीख पर ही जारी दूसरे भर्ती विज्ञापन सं. DR-04/2021 के अनुसार, टेक्निकल ऑफिसर, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर (सीएफएसओ), असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट और अन्य के कुल 233 पदों पर भर्ती की जानी है।
FSSAI Recruitment 2021 ऐसे करें आवेदन
FSSAI के दोनो ही भर्ती विज्ञापनों के के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार प्राधिकरण की ऑफिसियल वेबसाइट, fssai.gov.in पर उपलब्ध कराये गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी और उम्मीदवार 7 नवंबर 2021 तक अपना एप्लीकेशन जमा कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीवारों 1500 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा, जिसमें से 500 रुपये इंटीमेंशन चार्जेंस के तौर पर लिए जाने हैं। एससी, एसटी, EWS, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को सिर्फ इंटीमेशन चार्ज 500 रुपये ही देना है और इन्हें आवेदन शुल्क में पूरी तरह से छूट दी गयी है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।
अधिक जानकारी के लिए Fssai की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.fssai.gov.in/ देखें।