केसला। मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड (Madhya Pradesh Khadi and Gramodyog Board) जीतेंद्र लिटोरिया (Jitendra Litoria) नर्मदापुरम (Narmadapuram) से बैतूल (Betul) जाते वक्त कुछ देर केसला में रुके। यहां स्थानीय कार्यकर्ता द्वारा उनका स्वागत किया और ग्राम की समस्याओं से आपको अवगत कराया।केसला के कुछ नागरिकों ने श्री लिटोरिया की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सदस्यता ग्रहण की। केसला के हरनाम सिंह, प्रकाश यादव, संतोष यादव, दिनेश यादव सहित अन्य ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं समर्पण निधि में अपना सहयोग प्रदान किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि डॉ. राम किशोर यादव, तुलाराम यादव, बनवारी राठौर, मंडल महामंत्री जगदीश बावरिया, कार्यकर्ता रवि शंकर तिवारी, कन्हैयालाल सराठे, व्यास महाराज, युवा कार्यकर्ता सानू राठौर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।