दिगंबर जैन मंदिर में कलश स्थापना और आनंद मेला लगा

दिगंबर जैन मंदिर में कलश स्थापना और आनंद मेला लगा

इटारसी। 108 आचार्यश्री के 77 वे जन्मोत्सव और शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) के पावन पर्व पर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर (Parsvnath Digambar Jain Temple) में सुबह कलश स्थापना दीप प्रज्वलन दोपहर 3 बजे से आनंद मेला लगाया गया। महावीर भवन (Mahavir Bhawan) में रात्रि में आचार्यश्री की आरती के पश्चात पाठशाला का शुभारंभ हुआ। रात्रि में 11 बजे तक गर्वोत्सव, नृत्य हुए गेम खिलाए गए। सभी सदस्य ट्रस्ट के अध्यक्ष पीयूष, सचिव विवेक, पंकज जैन, अजित जैन, विजयंत जैन ने आयोजन कराया। मनीष जैन, अरविंद गोयल, अरविंद जैन सभी ने मार्गदर्शन दिया। आनंद मेले में श्रीमती नीरू अजित रपरिया की सैंडविच केक को प्रथम, श्रीमती हेमलता सुनयना गोयल को द्वितीय, श्रीमती प्रतीक्षा पीयूष को तृतीय पुरुस्कार मिला। गेम खिलाने में तुभ्यम जैन प्रथम, द्वितीय काव्या जैन, तृतीय विहान को पुरस्कार मिले। सकल जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन, पीयूष जैन ने आभार प्रगट किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!