नहीं रहे पत्रकारिता के गुरु, कमल दीक्षित, शोक की लहर

Post by: Poonam Soni

इटारसी। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पत्रकारिता संकाय के विभाग अध्यक्ष रहे, वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित (Kamal Dixit) का भोपाल में निधन हो गया है। वे अनेक पत्रकारों के गुरु रहे हैं। उनके पढ़ाये अनेक पत्रकार विभिन्न मीडिया संस्थानों में अच्छे पदों पर हैं। दीक्षित पिछले लंबे समय से कैंसर और कोरोना से ग्रस्त थे। चिरायु अस्पताल भोपाल में उनका उपचार चल रहा था। आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को भोपाल के भदभदा विश्राम घाट में दोपहर 12 बजे होगा।  दीक्षित के पुत्र गीत दीक्षित भी पत्रकार हैं। वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित ने पत्रकारिता से संबद्ध अनेक किताबें लिखी हैं, उनकी समाचार संपादन पुस्तक पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी रही है। पिछले कुछ वर्षों से वे ब्रह्मकुमारी आश्रम से भी जुड़े थे और मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति इंदौर से भी जुड़े थे। वर्तमान में पत्रकारिता कार्यशाला में पत्रकारों को सिखा रहे थे। दो बार इटारसी में भी उन्होंने प्रशिक्षु पत्रकारों की कार्यशाला में पत्रकारिता के गुर सिखाए हैं। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!