केट व व्यापारी संगठनों का बंद पूर्णतः सफल

केट व व्यापारी संगठनों का बंद पूर्णतः सफल

इटारसी। केट (Kate) के आह्वान पर व्यापारिक संगठनों द्वारा आज किया नगर बंद सफल रहा है। व्यापारियों की मांग है कि जीएसटी (GST) की जटिल व्यवस्था को सरल बनाया जाये व ई-कॉमर्स कंपनियों (E-commerce companies) पर अंकुश लगाया जाये। केट भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक संगठन है जिसने व्यापारियों की सामूहिक आवाज शासन एवं प्रशासन तक पहुंचे इसके लिए इटारसी में केट, संयुक्त व्यापार महासंघ, किराना व्यापार महासंघ, एफएमसीजी एसोशिएशन, ग्रेन मर्चेंट व ऑइल शीड एसोसिएशन, फुटकर किराना एसोसिएशन, सहित सभी व्यापारिक संगठनों के अनुरोध पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर सरकार के प्रति विरोध जताया। इस दौरान व्यापारियों ने बाजार में घूम-घूम कर जीएसटी कानून का विरोध कर नारेबाजी की व मोहन काका चौराहे पर सभा हुई।
बंद के दौरान केट के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय राठी (State Vice President Vijay Rathi), संयुक्त व्यापार महासंघ (United Trade Federation) के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल (Chairman Deepak Agrawal), सचिव सन्नी चेलानी (Secretary Sunny Chelani), केट के जिला अध्यक्ष धर्मेश संघवी (Kate District President Dharmesh Sanghvi), किराना व्यापार महासंघ के अध्यक्ष गोविंद बांगड़, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज राठौर, मुकेश जैन, कर्मवीर गांधी, जयप्रकाश अग्रवाल, लच्छू गांधी, कैलाश शर्मा, प्रदीप तोतला, कैलाश नवलानी, देवकी नंदन अग्रवाल, मोहन चेलानी, बबलू अग्रवाल, लक्की गुरयानी, अजय दवे, चरनजीत सिंह, जसपाल सिंह भाटिया, रवि जायसवाल, राजेश गुप्ता, विशाल अग्रवाल, मोनू सेतपलानी, रमाकांत सैनी,संजय शिल्पी, अर्जुन गांधी, सुदर्शन अग्रवाल,योगेश चंदवानी, अजीत जैन, मनीष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मप्पन लालवानी, हरीश अग्रवाल, सतीश बांगड़, नीरज जैन गोलू, पवन कोहली, अनुराग जैन, कल्लू सेठी, गोविंद अग्रवाल, प्रवीण गांधी सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

GST4 1

इनका कहना है…
केट के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय राठी ने कहा केट के आह्वान पर जीएसटी के कड़े कानून के विरोध स्वरूप भारत बंद था। आज इटारसी शांति पूर्ण तरीके से पूर्णत: बंद रहा सरकार को ये काला कानून वापस लेना होगा व्यापारी वर्ग संघर्ष करता रहेगा।
विजय राठी, प्रदेश उपाध्यक्ष केट

संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा सरकार व्यापारियों की मांग पर ध्यान देना चाहिये व्यापारी बहुत परेशान है सयुंक्त व्यापार महासंघ इस कानून का विरोध करता है हम व्यापारियों के हित की लड़ाई में हमेशा साथ है।
दीपक अग्रवाल अध्यक्ष,सयुंक्त व्यापार महासंघ

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!