कुछ दिल ख़ास होते हैं
जिनके इश्क़ को मंज़िल मिलती है,
हर किसी को ये
सौगात कहां मिलती है।
कुछ लकीरें होती हैं ख़ास
जिन्हें इश्क़ की रोशनी मिलती है,
हर किसी को अंधेरे से
निजात कहां मिलती है।
कुछ बज़्म ख़ास होती हैं
जिनमें इश्क़ की नज़्म मिलती है,
हर महफ़िल को इश्किया दिलों की
शिरकत कहां मिलती है।
अदिति टंडन (Aditi Tandan)
आगरा