केजी के बच्चों ने बनाये कागज के दीये, सीखा कागज से पटाखे बनाना

केजी के बच्चों ने बनाये कागज के दीये, सीखा कागज से पटाखे बनाना

इटारसी। साईं विद्या मंदिर न्यास कॉलोनी (Sai Vidya Mandir Trust Colony) के बच्चों ने कागज के दीये (Paper Diyas) और पटाखा (Crackers) बनाना सीखा। सांस्कृतिक गतिविधियों (Cultural Activities) के अंतर्गत पर्वों का महत्व बताते हुए बच्चों के लिए यह आयोजन किया था।
इस दौरान साईं विद्या मंदिर में नर्सरी (Nursery) व केजी के बच्चों ने दीपोत्सव का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम संयोजिका खुशबू मालवीय ने बताया कि इस अवसर पर नर्सरी के बच्चों ने बनाये हुए दीये में खूबसूरत रंग उकेरे, तो केजी (KG)-1 के बच्चों ने कागज की मदद से अपने मनपसंद पटाखे बनाये। जी 2 के बच्चों ने इस त्योहार में घर की सजावट के लिये बनाये रंग बिरंगे दीये।


Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!