इटारसी। गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) में संचालित हॉकी फीडर सेंटर (Hockey Feeder Centre) की किट वितरण का कार्यक्रम गुरुवार, 16 दिसंबर को शाम 4 बजे गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में होगा।
हॉकी होशंगाबाद (Hockey Hoshangabad) के सचिव कन्हैया गुरयानी (Secretary Kanhaiya Guryani) ने बताया कि इस अवसर पर फीडर सेंटर के बच्चों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा प्रदत्त हॉकी किट (Hockey Kit) प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में जूनियर विश्वकप में जूनियर इंडिया हॉकी टीम (Junior India Hockey Team) की कप्तानी करने पर ओलंपियन विवेक सागर (Olympian Vivek Sagar) का सम्मान भी किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) रहेंगे तथा अध्यक्षता हॉकी होशंगाबाद के अध्यक्ष प्रशांत जैन (Hockey Hoshangabad President Prashant Jain) करेंगे। विशिष्ट अतिथि मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (MP Swimming Association President Piyush Sharma) और वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी और मार्गदर्शक एससी लाल (SC Lal), ओलंपियन विवेक सागर (Vivek Sagar) उपस्थित रहेंगे।