कोतवाली पुलिस ने कार के साथ शराब का जखीरा पकड़ा

Post by: Rohit Nage

Kotwali police caught a cache of liquor along with the car

नर्मदापुरम। एसपी डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन, एएसपी आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी नर्मदापुरम पराग सैनी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध मादक शराब तस्करों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही कर रही है। थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि अवैध शराब से भरी हुयी एक ग्रे रंग की कार सर्किट हाउस घाट तरफ आने वाली है।

सूचना को गंभीर से लेते हुये थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर नजर रखी। कुछ देर बाद एक ग्रे रंग की कार पुलिस को आती दिखी जिसे घेराबंदी पर रोकने का प्रयास किया। कार चालक ने पुलिस को देखकर कार को अंधेरे में रोक दिया जिससे उक्त कार में बैठे हुये दो व्यक्ति कार से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली जिसमें 16 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती करीबन 1,69,000 रुपए की मिली। कार चालक से उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम आयुष तिवारी पिता लेवेन्द्र तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी हर्बल पार्क नर्मदापुरम का बताया।

उक्त शराब के संबंध में बताया कि शिरीष गुरब एवं अस्सू पठान दोनों निवासी नर्मदापुरम उक्त शराब नये साल पर बेचने के लिये ला रहे थे। कार से भागने वाले दो व्यक्ति भी शिरीष गुरब एवं अस्सू पठान ही हैं। पुलिस ने मौके पर अवैध अंग्रेजी शराब 140 लीटर एवं कार क्रमांक एमपी 04 जेडक्यू 5654 कुल कीमती लगभग 5,00,000 रुपए को जब्त कर आरोपी आयुष तिवारी, शिरीष गुरब एवं अस्सू पठान के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। शिरीष गुरब एवं अस्सू पठान फरार हैं, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

ज्ञात हो कि शिरीष गुरब के विरुद्ध वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान भी धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी थी। इस दौरान निरीक्षक सौरभ पांडे थाना प्रभारी थाना कोतवाली नर्मदापुरम, उपनिरीक्षक सुरेश चौहान, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव, अजय दीक्षित, विशाल भदौरिया, आरक्षक राजकुमार झपाटे, कपिल विश्वकर्मा, संगीत शर्मा एवं प्रधान आरक्षक अरुण दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!