इटारसी। ग्रीष्मकाल में ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त यातायात को क्लीयर करने केएसआर बैंगलुरु (KSR Bangalore) और दानापुर (Danapur) के मध्य एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 30 मई को बैंगलुरु से रवाना होगी और 31 मई को दोपहर 1.40 बजे इटारसी (Itarsi) आयेगी।
गाड़ी संख्या 06567 केएसआर बेंगलुरु-दानापुर (एक तरफा) स्पेशल ट्रेन 30 मई 2023 को केएसआर बेंगलुरु स्टेशन से 06.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.25 बजे नागपुर (Nagpur) पहुंचकर, 07.30 बजे नागपुर से प्रस्थान कर, 13.40 बजे इटारसी पहुंचकर, 13.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 17.10 बजे जबलपुर (Jabalpur) पहुंचकर, 17.20 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 08.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी ।
रास्ते में यह गाड़ी कृष्णराजपुरम, जोल्लारपेट्टई, काटपाडी, आराकोनम, पेराम्बूर, गुडूर, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।