इटारसी। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर (Madhya Pradesh State Legal Services Authority Jabalpur) के निर्देश के पालनार्थ माननीय प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री आलोक अवस्थी (Judge and Chairman Shri Alok Awasthi) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के निर्देशानुसार तहसील विधिक समिति इटारसी के तत्वावधान में आज को सिविल न्यायालय इटारसी (Court Itarsi) में नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) आयोजित की गई।
नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) का शुभारंभ श्रीमती सुशीला वर्मा तृतीय जिला न्यायधीश इटारसी (Smt. Sushila Verma III District Judge Itarsi) द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट कु. निधि मोदिता पिंटो, निखिल सिंघई, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष गुरयानी, सचिव पारस जैन, नायब नाजिर नरेंद्र कुशराम, विधिक सेवा के अमर बर्मन, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नेशनल लोक अदालत में समझौता योग्य न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के अलावा प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) प्रकरण निराकरण हेतु विचारार्थ रखे गए। नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) हेतु गठित 03 खंडपीठो के समक्ष न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से राजीनामा योग्य 1050 प्रकरण रखें गए।
जिसमें से 60 प्रकरणों का निराकरण हुआ और कुल 19337491/- राशि के अवार्ड/डिक्री/मुआवजा/वसूली के आदेश पारित हुए। प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के 2031 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए, जिसमें 77 प्रकरणों का निराकरण हुआ और 1117866 /- राशि वसूल की गई एवं कुल 236 व्यक्ति लाभान्वित हुए।