---Advertisement---

डेढ़ घंटे लता जी के सुरीले गीतों ने बांधे रखा श्रोताओं को

By
Last updated:
Follow Us
  • – विधायक के हाथों गायिका राशि खाड़े को मिला विश्व कीर्तिमान का सम्मान
  • – जयस्तंभ चौक पर राशि खाड़े ने लता मंगेशकर के कई गीता गुनगुनाये

इटारसी। इटारसी की प्रसिद्ध गायक सुश्री राशि खाड़े की आवाज में पार्श्व गायिका, स्वकोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर के सुरीले गीतों ने श्रोताओं को डेढ़ घंटे बांधे रखा। महफिल ऐसी थी कि श्रोताओं को उठने का मन नहीं हुआ। एक से एक सुरीले गीतों में बंधे श्रोताओं को समय का पता नहीं चला और पहले गीत से अंतिम गीत तक ज्यादातर श्रोताओं ने कुर्सी नहीं छोड़ी। शहर की गायिका राशि खाड़े ने लता जी की पुण्यतिथि पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने राशि को लगातार 12 घंटे गीत गाने पर विश्व कीर्तिमान का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। राशि खाड़े ने वर्ष 2018 में जयस्तंभ चौक पर लगातार 12 घंटे गीत गाकर विश्व कीर्तिमान बनाया था। मंगलवार की शाम को राशि खाड़े ने आजाद चौक स्थित दुर्गा मंदिर से पूजा-अर्चना कर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की और एक से एक गीतों का गुलदस्ता पेश किया। राशि ने लता मंगेशकर के गीतों को लाइव आर्केस्ट्रा के साथ स्वर दिया। इस अवसर पर विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शमा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौर, सभापति राकेश जाधव, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर, पार्षद राहुल प्रधान, फिल्म डायरेक्टर परेश मसीह, फिल्म कलाकार शरद सिंह भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम में सहयोगी रहे ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा ग्रुप’ के सदस्यों ने किया।

बता दें कि पहले यह कार्यक्रम 6 फरवरी को लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर आयोजित किया था। लेकिन, पड़ोसी जिले हरदा में हृदयविदारक घटना होने से आयोजकों ने इस कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया था। यह कार्यक्रम जयस्तंभ चौक पर मंगलवार 20 फरवरी की शाम को आयोजित किया गया। आर्केस्ट्रा पर राशि ने यह कार्यक्रम पेश किया। वाद्ययंत्रों पर चित्रांश लोहिया, सागर लोहिया, नीलेश टिकारिया और दीपक बछेले ने संगत दी। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश मालवीय ने किया।

गौरी फिल्म्स ने भी किया सम्मान

शहर की बेटी राशि खाड़े को गायन के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करने पर गौरी फिल्म प्रोडक्शन ने उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। अभिनेता, गायक शरद सिंह ने राशि खाड़े को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनको संगीत के क्षेत्र में और ऊंचाईयों पर आगे बढऩे की शुभकामना दी। बता दें कि गौरी फिल्म, सीरियल और संगीत के माध्यम से भजनों वा वीडियो अल्बम पर लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही में तृप्ति शाक्य और शरद सिंह, का भजन टी सीरीज के साथ ‘मां ने दिया सहारा’ सफलता पूर्वक चल रहा है। साधना सरगम- शरद सिंह की आवाज़ में ‘रहेंगे सदा राम’ तीन मिलिनियम लोग अभी तक यू ट्यूब पर देख चुके हैं।

ये बोले अतिथि

जब राशि ने विश्व कीर्तिमान के लिए लगातार 12 घंटे गीत गाये थे, मैं उस कार्यक्रम में भी साक्षी रहा हूं, मुझे उसके शुभारंभ का सौभाग्य मिला था और आज भी समय का पता नहीं चला। राशि बेटी संगीत के क्षेत्र में ऊंचाईयों को प्राप्त कर नगर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करे, ऐसी शुभकामनाएं हैं।

डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक

शहर को अपनी गायिकी से पहचान देने वाली राशि खाड़े जीवन में बहुत तरक्की करें, उनकी आवाज में सरस्वती जी का वास है। हम कामना करते हैं कि वे संगीत के क्षेत्र में ऊंचाईयों पर पहुंचे और अपने परिवार, नगर और प्रदेश का नाम रोशन करें।

पंकज चौरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!