नर्मदापुरम। कोतवाली पुलिस ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी की शिकायत पर पार्षद पति पर गालियां देने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज की है। मामले में कुछ अन्य पार्षदों ने सुलह कराने की बहुत कोशिश की लेकिन सीएमओ नहीं माने और आखिरकार पार्षद पति के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध हो गया है। मामला सेठानी घाट धर्मशाला के नीचे की एक दुकान का बताया जाता है।
सीएमओ ने पार्षद पति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, अभद्रता और गाली गलौच करने की शिकायत का एक आवेदन पुलिस थाने में दिया था, जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध हो गया है। हालांकि पार्षद पति जयकुमार चौकसे सेठी ने ऐसे सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि दो दशक से उनके परिवार से कोई न कोई पार्षद रहा है और वे जानते हैं कि अधिकारियों से कैसे बात करना है। नगर पालिका ने संकल्प पारित करके दुकान नंबर एक और दो आवंटित की थी। यही जानकारी सीएमओ से कोर्ट में देने की बात कही थी जो वे नहीं दे रहे हैं। उन्होंने भी मेरे साथ अभद्रता की है। सीएमओ नवनीत पांडे ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि सेठानीघाट धर्मशाला के नीचे की दुकान क्र-1 न्यायालय ने मुन्नालाल गढ़वाल के वारसान राजेश गढ़वाल के नाम से देनेके आदेश पारित किए हैं। न्यायालय के आदेश परिपालन में संबंधित हिमांशु मिश्र (विनोद चौकसे) को उक्त रिक्त करने हेतु नोटिस जारी किया है।
उक्त दुकान की फाइल पर मुझसे पुरानी तारीख में आवंटन पत्र पर हस्ताक्षर करने हेतु कंचन चौकसे पार्षद वार्ड 28 के पति जयकुमार चौकसे उर्फ शेट्टी चौकसे ने अनावश्यक दबाव डाला। फाइल पर पुरानी तारीख पर हस्ताक्षर न किए जाने पर आज संत शिरोमणी रामजी बाबा मेला 2024 की पार्षद बैठक के पश्चात नगर पालिका परिसर में अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौच करते हुए आक्रोश से हमला करने हेतु मुझे मारने जैसी स्थिति में मेरी ओर बढऩे लगे जिस पर उपस्थित मीडिया एवं जनसामान्य ने उन्हें रोका गया। सीएमओ ने अपने आवेदन में अनुरोध किया है कि संबधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करें जिससे भविष्य में पार्षद पति द्वारा इस प्रकार की स्थिति निर्मित न की जा सके।