इटारसी। सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट प्रमोद पगारे ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के अंतर्गत अनुविभागीय दंडाधिकारी इटारसी मदन सिंह रघुवंशी से रेलवे के लापरवाह अधिकारियोंं के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करने के लिए शिकायत की है।
बता देंं कि रेलवे के लापरवाह अधिकारियों की बदौलत स्टेशन से यार्ड जाने वाले मार्ग पर सड़क के कार्य को अधूरा किया गया है। सड़क के दोनों तरफ सोल्डर नहींं बनाने से हर रोज दर्जनों वाहन जाम में फंस जाते है। घंटोंं तक बड़े वाहन खड़े रहते हैंं। इसके साथ ही यहां नाली भी पूरी नही बनाई गई जिससे वर्षाकाल में राहगीरों ऒर रहवासियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहींं ग्वाल बाबा के पीछे गोंची तरोंदा तिराहे के पास ठेकेदार ने नाले को बड़ा करने के नाम पर मिट्टी खोदकर बीच नाले में डाल दी है। जिससे पहाड़ोंं से आने वाले पानी का बहाव अवरुद्ध हो रहा है। मामले में प्रमोद पगारे ने अपने आवेदन में अनुविभागीय दंडाधिकारी से निवेदन किया है कि आमजन को हो रही परेशानियों के चलते दोषी अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 का प्रकरण दर्ज करें।पगारे ने कहा कि अगर 10 दिन के भीतर अधूरे कार्य पूरे नहींं किये गए तो आसपास के जुड़े हुए सभी ग्रामीण अंचलों के निवासियोंं, क्षेत्रीय निवासियोंं सहित धरना एवं विरोध प्रदर्शन करेंगे।