बचपन स्कूल में युवा हाथों का जायका जिंदगी के अनुभव ने परखा, टिप्स भी दिये

Post by: Aakash Katare

इटारसी। आज बचपन प्ले स्कूल और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में दो प्रतियोगिता कुकिंग विदाउट फायर और पेरेंट्स एंड चाइल्ड रील कांटेस्ट 2023 का आयोजन स्कूल कैंपस में किया गया। दोनों ही प्रतियोगिता में पेरेंट्स ने अपने बच्चों के साथ उत्साह से भाग लिया।

कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता में पेरेंट्स ने अपने बच्चों के साथ मिलकर बाबा के प्यारे मोदक, स्प्राउट सैंडविच, चमचम, केक, नारियल की मिठाई, पनीर पान रोल, देसी छांछ, पान बनारस, लड्डू, हेल्दी अंकुरित टोकरी, मिल्कमेड के लड्डू, नमकीन, भेल, कई प्रकार की मोदक, मिक्स वेज, सलाद, चार्ट, कोल्ड कॉफी, दही बड़ा, शरबत, तिरंगा सैंडविच, हेल्दी सलाद, लड्डू आदि बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

इस मौके पर निर्णायक के रूप में श्रीमती पुष्पलता भावसार और श्रीमती प्रिया गुरयानी मौजूद थी। कुकिंग विदाउट फायर में प्रथम स्थान पर श्रुति सजल गुप्ता, द्वितीय स्थान पर प्राची विकास खुरानी और तृतीय स्थान पर शुभांगी शंकर रसाल रहीं। इसी प्रतियोगिता में वर्षा योगेश कुमार यादव और प्रशांत गोरे को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।

दूसरी प्रतियोगिता पेरेंट्स एंड चाइल्ड रील कांटेस्ट 2023 में सावन और रक्षाबंधन किसी एक विषय पर पेरेंट्स को रील अपने बच्चे के साथ मिलकर बनानी थी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमती अंजना रजनीश यादव, दूसरे स्थान पर श्रीमती वर्षा योगेश यादव तथा तीसरे स्थान पर श्रीमती प्रीतिबाला मुदित रावत रही।

IMG 20230923 WA0280

इस अवसर पर निर्णायक श्रीमती भावसार द्वारा प्रतिभागियों को अपने तजुर्बे के आधार पर कुकिंग के कई टिप्स बताए और तीन व्यंजन की विधि भी बताई। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन स्कूल हेड मंजू ठाकुर, संचालन अंकिता गौर और आभार रचना सोलंकी ने किया। कार्यक्रम में पेरेंट्स के साथ स्टाफ उपस्थित था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!