इटारसी। नगरपालिका क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत/सुदृढ़ीकरण/ सौंदर्यीकरण के लिए मप्र शासन ने कायाकल्प अभियान के तहत इटारसी नगरपालिका को 2 करोड़ 57 लाख रुपये स्वीकृत किए थे। नगरपालिका इटारसी ने शहर की प्रमुख सड़कों को सुदृढ़ीकरण के लिए इस कायाकल्प अभियान में लिया था। इसमें लगभग 11 सड़कें ली गई थीं, जिसमें से 7 प्रमुख सड़कों पर काम लगभग पूरा हो चुका है और बाकी सड़कों व क्षेत्र में बारिश के कारण काम अभी रुका है।
अभी बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कायाकल्प अभियान के तहत सड़कों पर हुए डामरीकरण के औचित्य पर, गुणवत्ता पर और उसके नियम विरुद्ध होने पर सवाल उठाकर नगरपालिका परिषद पर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसमें कुछ विपक्षी पार्टी के नेता हैं तो कुछ सामान्य नागरिक हैं। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इन सभी आरोपों पर अपनी बात रखी है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि अभी 60 प्रतिशत काम कायाकल्प अभियान के तहत हुआ है और ठेकेदार को इस 60 प्रतिशत काम का आधा भुगतान किया है। सीमेंट सडकों पर डामरीकरण नहीं किया जा सकता नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कायाकल्प अभियान में सीमेंट सड़कों पर डामरीकरण का प्रावधान है, हमनें सिर्फ वियरिंग कोर्स किया है। सीसी रोड पर डामर की 30 एमएम की मोटाई रखी है। सारा कार्य नगरीय प्रशासन विभाग की निगरानी में नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया करते हुए किया गया है। जयस्तंभ चौक वाली रोड पर डामरीकरण की आवश्यकता नहीं थी, रोड अच्छी थी? इस पर नपाध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि यह रोड वर्ष 2004-05 में तत्कालीन अध्यक्ष रहे प्रकाश सोनी जी के कार्यकाल में लगभग 17 वर्ष पूर्व बनी थी। इसके सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए डामर की लेयर बिछाई गई है। डामरीकरण गुणवत्ताहीन हुआ है, 40 प्रतिशत की कमीशनबाजी के सवाल पर नपाध्यक्ष पंकज चौरे का कहना है कि कमीशनबाजी यदि हुई है तो आरोप लगाने वालों को प्रमाण देना चाहिए। हम संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करेंगे। हम जीरो टालरेंस की नीति पर काम करते हैं। वहीं डामरीकरण का काम गुणवत्ता से हुआ है, वह देखी जा सकती हैं। स्टेट क्वालिटी मॉनीटर के माध्यम से डामरीकरण की जांच की जा रही है। कुछ जगह पानी जमा होने से डामर निकला है, जिसे रिपेयर किया जाएगा। कांटेक्ट में 3 वर्ष तक ठेकेदार को रिपेयर के काम करना है।
अभी इन सड़कों पर डामरीकरण-
- – विश्वनाथ टॉकीज से बाइबिल कॉलेज (पेंटीकास्टल चर्च)।
- – बाइबिल कॉलेज (पेंटीकास्टल चर्च ) से गणेश नगर कॉलोनी
- – वार्ड 21 में बालाजी मंदिर से आजाद पंजा चौराहा।
- – एमजीएम कॉलेज से सूरजगंज चौराहा दुर्गा मंदिर तक
- – गोठी धर्मशाला रेलवे स्टेशन से सूरजगंज चौराहा होकर वर्धमान कॉलेज सोनसांवरी नाका तक।
- – वार्ड 12 में एमजीएम कॉलेज तिराहा से एनएच 69 रोड तक।
- – राज टॉकीज से नाला मोहल्ला मेहरागांव नदी तक।
- – जमानी मुख्य मार्ग से सरदार पटेल भवन कुर्मी भवन तक।
इन पर होना है डामरीकरण
- – वार्ड 19 व 20 में सरस्वती स्कूल मार्ग से गणेशनगर कॉलोनी चौराहा तक।
- – वार्ड 01 में एनएच 69 से तहसील रोड होकर पशु चिकित्सालय तक।
- – पुरानी इटारसी में आजाद चौराहा से देवल मंदिर होकर कुर्मी भवन तक।
- – मुख्य बाजार क्षेत्र में वार्ड 32 में अभी कुछ सड़कें हुई हैं कुछ का काम अधूरा है।
डामरीकण से अब धूल नहीं उड़ती
पेशे से एमआर करण सिंह का कहना है कि वह पूरे शहर में बाइक से घूमते हैं, जब से सड़कों पर डामरीकरण किया है, तब से बाइक चलाने में अच्छा लग रहा है। धूल भी अब नहीं उड़ती। नगरपालिका ने अच्छा कार्य किया है। वार्ड 12 बंगाली कॉलोनी निवासी सुषमा राय ने कहा कि रोड पहले खराब थी, अभी डामर की लेयर नपा ने डाल दी है। जिससे अब घर में धूल नहीं जाती। पहले हर वक्त दरवाजे पर पर्दा लगाकर रखना पड़ता था। वार्ड 20 के निवासी महेश गुप्ता होटल चलाते हैं, उनकी होटल के सामने वाली रोड पर डामरीकरण हुआ है, वे इससे खुश हैं, अब उनकी होटल पर धूल नहीं उड़ती। श्री गुप्ता ने कहा नगरपालिका अध्यक्ष को इसके लिए धन्यवाद। वार्ड 21 में रहने वाली इस्ताक अली चक्की चलाते हैं, उनका कहना है कि रोड अब अच्छी दिखती है, धूल नहीं उड़ती। ऐसा लगता है कि जैसे महानगर की सड़क हो। वार्ड 19 निवासी सतवेंद्र सिंह खालसा स्टील के संचालक हैं, वे कहते हैं अब सडकें सुंदर नजर आती है, सफाई भी अच्छी होती है। धूल से मुक्ति मिली है।