इटारसी। नाला मोहल्ला क्षेत्र में आए फाल्ट को ठीक करने बुधवार की रात पोल पर चढ़े लाइनमेन तुलसी का पैर फिसलने से वह पोल से नीचे गिर गया था। रात में ही साथी कर्मचारियों ने उसे इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती किया था, जहां हालत बिगडऩे पर लाइनमेन ने दम तोड़ दिया। कर्मचारी के सिर में गंभीर चोट आई थी।
देर रात कर्मचारी की मौत हो गई। खबर लगते ही स्वजन अस्पताल पहुंच गए। बिजली कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि इस घटना की जांच कराई जाएगी कि कर्मचारी किस तरह हादसे का शिकार हुआ। यह घटना बेहद दु:खद है, हमारे विभाग के एक ईमानदार लाइनमेन की मौत से पूरा स्टाफ सदमे में हैं। विभाग द्वारा मृतक के स्वजनों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।