इटारसी। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नालसा नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्ट ऑफिस इटारसी में लगाए गए बैनर पोस्टर का उद्धघाटन आज तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय तृतीय जिला न्यायाधीश इटारसी ने अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ किया।
पोस्ट ऑफिस के माध्यम से विधिक सेवा प्रदान करने का शुभारंभ तथा 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 के मध्य विधिक जागरूकता कार्यक्रम राष्ट्र स्तर पर आयोजित किया जाना है जिसके अंतर्गत तहसील इटारसी में स्थित पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी विधिक सेवा प्रदान की जायेगी साथ ही उक्त अवधि के दौरान विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान व्यवहार न्यायालय इटारसी के न्यायाधीश एवं पोस्ट ऑफिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।