जीवनदान के महाअभियान को दर्शाया वैक्सीन के तुलादान से

जीवनदान के महाअभियान को दर्शाया वैक्सीन के तुलादान से

जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम

इटारसी। आज एक विशेष तुलादान के प्रयोग प्रदर्शन का आयोजन विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर (Science teacher Rajesh Parashar) ने अपने साथियों के साथ किया। एक पलड़े पर अल्फा एवं डेल्टा प्लस जैसे कोविड-19 वायरस के वेरियेंट थे जिन्हें उपर उठाने दूसरे पलड़े पर कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड वैक्सीन की संख्या बढ़ाई जा रही थी। जैसे-जैसे वैक्सीन की संख्या बढ़ती गई जानलेवा वायरस धरती से ऊपर उठता गया। जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्य कर रहे एक्सीलेंस स्कूल केसला के विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने यह प्रदर्शन किया।
इस प्रयोग के माध्यम से राजेश पाराशर ने बताया कि शासन एवं प्रशासन घर-घर जाकर जीवन को बचाने का जतन कर रहा है, लेकिन कुछ लोग भ्रमवश अथवा किसी के बहकावे में आकर वैक्सीन को विष समझ रहे हैं। देश को पूरी तरह कोरोना से मुक्ति के लिये सभी का टीकाकारण जरूरी है, वरना जंगली खरपतवार की तरह यह हर साल सक्रिय होकर फिर अपना विकराल रूप दिखा सकता है।
एमएस नरवरिया ने कहा कि विशेष अभियान में टीकाकरण से बचे हर व्यक्ति से व्यक्तिगत संपर्क कर उसकी जीवनरक्षा का प्रयत्न किया जा रहा है। श्री पाराशर ने आम लोगों से कहा कि टीका लगवा चुके लोग टीके से दूरी बनाने वालों को टीका लगवाने के लिये प्रेरित करें। प्रथम डोज लगवाने से रह गये लोगों के लिये आगामी 27 सितम्बर को पुन: महाअभियान चलाया जायेगा। तुलादान प्रयोग का संयोजन कैलाश पटैल एवं हरीश चौधरी ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!