इटारसी। सेवा गतिविधि के अंतर्गत लॉयंस क्लब कपल इटारसी ने फोरलेन पर बालाजी मंदिर निर्माण स्थल के पास रहने वाले मजदूरों को ठंड से बचने कंबल प्रदान किये।
क्लब ने इस ठंड को देखते हुए 40 से 45 लोगों को निशुल्क कंबल बांटे एवं उनको ठंड से बचाव के बारे में बताया। क्लब द्वारा इसी प्रकार की सेवा गतिविधि लायंस क्लब निरंतर करता रहेगा।
गवर्नर जेपीएस जोहर के मार्गदर्शन में इस साल 7000 कंबल पूरे क्षेत्र में बांटने का लक्ष्य रखा है। गतिविधि में विशेष रूप से प्रेसिडेंट डॉ. रविंदर गुप्ता, सचिव डॉ. राकेश बत्रा, कोषाध्यक्ष डॉ विजयंत बड़कुर, पार्षद कुन्दन गौर, डॉ अभिषेक सोनी, लोकेश साहू उपस्थित रहे।