लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स ने दो स्कूलों और आंगनवाड़ी बच्चों को दी टी-शर्ट

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स (Lions Club Itarsi Friends) ने शासकीय प्राथमिक शाला नई गरीबी लाईन (Government Primary School New Poverty Line), माध्यमिक शाला सोनासांवरी (Secondary School Sonasanwari) तथा दोनों ही जगह स्थित आंगनवाड़ी के लगभग 180 बच्चों को टी शर्ट का वितरण किया।

रीजऩ चेयरपर्सन लायन शोभा भट्ट (Shobha Bhatt) का बैतूल (Betul) से नगर आगमन लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर हुआ। उनकी उपस्थिति में क्लब ने ये आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी (Rajendra Soni), सचिव लायन कामेश अग्रवाल (Kamesh Aggarwal) ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब द्वारा शीघ्र ही इन्हीं बच्चों को स्वेटर भी प्रदान किए जायेंगे।

कोषाध्यक्ष अर्जुन नवलानी बताया कि क्लब द्वारा किए जाने वाले सभी सेवा कार्य सदस्यों के सहयोग से किए जाते हैं। आज की गतिविधी में लायन अर्जुन मेघानी का विशेष सहयोग रहा। इस सेवा गतिविधी के संयोजक हरीश मालवीय तथा शरद गुप्ता रहे। संचालन लायन राजेश अग्रवाल एवं लायन दीपक चौरसिया ने किया।

इस अवसर पर क्लब सदस्य पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल झा, प्रकाश खंडेलवाल, अशोक गुरबानी, कीर्ति झा, सुनीता अग्रवाल, सुरेश नवलानी, संतोष साहू, अमित पांडे, भारती गुरबानी, सोनम अग्रवाल, प्रभा मालवीय की विशेष उपस्थिति रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!