इटारसी। ग्राम पांडुखेड़ी (Village Pandukhedi) की समाज सेवी महिला उद्यमी मनीषा धुर्वे (Manisha Dhurve) को राष्ट्रीय जनजाति गौरव पखवाड़ा उत्सव में राष्ट्रीय जनजाति गौरव सम्मान प्रदान किया गया।
भारत सरकार (Government of India) के नई दिल्ली (New Delhi) में स्थित नेशनल ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट (National Tribal Research Institute) में केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने मनीषा धुर्वे को सम्मानित करते हुये उन्हें महिला उद्यमी होने एवं उनके कार्यों को प्रोत्साहन दिया, साथ ही आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की बोली, भाषा, संस्कृति, वेशभूषा, परंपरा को स्वयं आदिवासी ही सुरक्षात्मक तरीके संरक्षण संवर्धन कर सकते हैं, विलुप्त होने से मातृभाषा को बचाना अतिआवश्यक है।
इस अवसर पर पद्मश्री से सम्मानित डॉ. जानुम सिंह सोय (Dr. Janum Singh Soy) एवं पद्मश्री श्रीमती उषा बारले (Mrs. Usha Barle), राष्ट्रीय जनजाति अनुसंधान संस्थान विशेष निर्देशक प्रोफेसर नूपुर तिवारी (Nupur Tiwari), जनजाति मामलों, भारत सरकार के सारे अधिकारी एवं भारत के अनेकों राज्यों से आए आदिवासी उपस्थित थे।