इटारसी। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स (Lions Club Itarsi Friends) ने आज महापर्व दीपावली (Deepawali) से पूर्व शासकीय माध्यमिक शाला, जमानी (Government Secondary School Jamani) में अध्ययनरत बच्चों के साथ सहभोज का आयोजन किया।
लायन अशोक लालवानी एवं लायन मधु लालवानी के सौजन्य से आयोजित इस सेवा गतिविधि (Service Activity) का संयोजन लायन सुजाता पाहुरकर ने किया। क्लब अध्यक्ष लायन कीर्ति झा ने बताया कि पहले इस शाला के सभी 110 बच्चों को जूते, मौजे वितरण किया था। उसी समय यह तय किया कि दीपावली के पूर्व इस शाला के बच्चों के साथ सहभोज किया जाएगा जो आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार उल्लासपूर्ण वातावरण में पूर्ण किया गया।
इस अवसर पर शाला परिवार के निर्भय सिंह, अपर्णा शर्मा, जेपी शुक्ला के साथ क्लब के लायन अनिल झा, लायन विजयपाल मनवानी, लायन गुलाबचंद अग्रवाल, लायन शरद गुप्ता, लायन अनिल दरडा, लायन मंजू गुप्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।