लायंस पंख ने नेत्र रोगियों को भोजन के पैकेट दिये

लायंस पंख ने नेत्र रोगियों को भोजन के पैकेट दिये

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी पंख (Lions Club Itarsi Pankh) के सदस्यों ने आज नेत्र रोगियों की सेवा में भोजन के पैकेट वितरित किये। इन नेत्र रोगियों का आज नेत्र आपरेशन के बाद भोपाल से इटारसी आगमन हुआ था।
गुरुवार,10 दिसंबर को सुबह 11 बजे सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय (Seva Sadan Eye Hospital) के सहयोग से मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु आंख जांच केंद्र बाबा गोदड़ी वाला धाम (Eye examination center Baba Goddi Dham) के सहयोग से मोतियाबिंद के मरीजों को भोपाल भेजा था। आज लायंस क्लब पंख (Lions Club Itarsi Pankh) को उनकी सेवा करने का मौका प्राप्त हुआ। क्लब ने 42 मरीजों को भोजन पैकेट वितरित किए।
सभी मरीजों को सावधानी बरतने के साथ-साथ सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई। मरीजों को भोजन वितरित करते समय सरकार की गाइड लाइन का पूर्णता ध्यान रखा मास्क एवं सैनिटाइजर करके ही गतिविधि संपन्न की गई। इस सेवा गतिविधि में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट डॉ. हेमा पुरोहित, लायंस क्लब की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल, क्लब सचिव तस्मीन खान, क्लब कोषाध्यक्ष संध्या माहेश्वरी उपस्थिति थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!