महिला सशक्तिकरण के तहत मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन

महिला सशक्तिकरण के तहत मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन

इटारसी। महिला एवं बाल विकास द्वारा महिला सशक्तिकरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिवस महिला सशक्तिकरण की दिशा में, लाडऩी बहना योजना की 8 वीं राशि मुख्यमंती मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से जमा की। द्वितीय दिवस लाड़ली लक्ष्मी फ्रेन्डली ग्रुप एवं प्रतिभावान लड़की वार्ड की करुणा विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया।

इसी के अंतर्गत सभी वार्डों में सीएससी सेंटर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं की केवायसी और डीबीटी की गई। आंगनवाडी वार्ड 18 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत महिला सशक्तिकरण सप्ताह के तहत मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में जो भी योजनाएं हैं उनकी जानकारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने दी।

अटल बाल पालक श्रीमती राखी दुबे ने 35 महिलाओं को सुहाग का सामान वितरित किया। अन्य अटल बाल पालक करुणा तिवारी, शीतल तिवारी, प्रीति यादव उपस्थित रहीं। आभार वार्ड पार्षद श्रीमती गीता पटेल ने किया। उन्होंने महिलाओं को सशक्त बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यकर्ता आरती राजपूत, राधा मालवीय, ललिता महस्की उपस्थित रहीं।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!