इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के नर्मदापुरम संभाग प्रभारी पंकज जोशी ने पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल प्रभारियों की घोषणा कर दी है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जान मोहम्मद मंसूरी द्वारा जारी सूची के अनुसार बनखेड़ी मंडल में मसूद खान, पचमढ़ी यूसुफ बेग, पिपरिया नगर, सज्जाद खान बाबा, पिपरिया ग्रामीण अहसान खान, चांदौन एडवोकेट मो. इरफान खान, सोहागपुर वसीम खान, शोभापुर डॉ. सलीम, शकील खान, बाबई हाजी हुसैन खान, आरी हाजी हुसैन खान, मो. इरफान खान उर्फ बाबा भाई, नर्मदापुरम शफीक खान, शेख इमरान, पुरानी इटारसी अयूब खान, इटारसी नगर मोहम्मद खालिद, रामपुर मजीद खान, समीर खान, सिवनी मालवा शेख जावेद, इरफान खान बाबा और शिवपुर मोहम्मद इलियास गौरी को मनोनीत किया है।