शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मैंगो फेस्टिवल : आम की किस्मों ने मन मोहा

नर्मदापुरम। पचमढ़ी में चल रहे आम महोत्सव के दूसरे दिन कृषकों पर्यटकों एवं स्थानीय जनों की खासी भीड़ देखने मिली। सहायक संचालक उद्यान पचमढ़ी श्री आर एस शर्मा ने बताया कि मेले में लगभग 63 किस्मों के 425 प्राद्रश रखे गए है, जिनमें कुछ अपने वजन रंग के कारण लोगों को आकर्षित कर रहे है।

कृषक संजय जायसवाल मेहदीखेडा कि किस्म बाम्बेग्रीन अपने साइज और स्वाद के कारण खास रही एवं तोतापरी आपने रंग और आकार के कारण आर्कषण केन्द्र रही। शासकीय उद्यान मटकुली के किस्में रायल मिश्री, सुन्दरजा, मालदा, फजली ने पर्यटकों का मन मोहा। जिले अन्य किस्में में चौसा, स्वणरेखा, जरदालू के फल अत्यन्त  आकर्षण  लगें।

शासकीय उद्यान बाम्हनवाडा से स्वणरेखा, मल्लिका पगारा से पयारी, सावनिया शासकीय पोलो उद्यान पचमढी से बाम्बेग्रीन कृष्ण भोग, आम बैतूल बाजार से आई किस्म मालगोवा अपने वजन के कारण आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें एक फल का वजन 1 किलो 740 ग्राम तोला गया।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!